dir="ltr" style="text-align: left;" trbidi="on">
बिहार में राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है. तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में हाल ही में जोकिहाट सीट पर हुए उपचुनाव में पार्टी की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए जद (यू) की हार का मजाक उड़ाया था. विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के इस ट्वीट की निंदा करते हुए जद (यू) ने उनकी औपचारिक शिक्षा की कमी"-webkit-tap-highlight-color: transparent; background-color: white; box-sizing: border-box; color: #333333; font-family: -apple-system, Arial, Helvetica; font-size: 18px; outline-offset: 0px; outline: none;" />
यह भी पढ़ें: जदयू को राजद ने दी पटखनी, RJD के शहनवाज आलम 41224 वोटों से जीते
राजद ने भी पलटवार करते हुए कहा कि कालिदास और तुलसीदास जैसे महान कवियों के पास भी अकादमिक योग्यता नहीं थी और उन्होंने चुनौती दी कि सत्तारूढ़ पार्टी मुख्यमंत्री एवं उनके 28 वर्षीय नेता के बीच खुली बहस की व्यवस्था कर ले. जोकिहाट विधानसभा सीट को जद (यू) से छीनने और 41,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज करने के एक दिन बाद यादव ने भोजपुरी में ट्वीट किया था.
यह भी पढ़ें: जदयू को राजद ने दी पटखनी, RJD के शहनवाज आलम 41224 वोटों से जीते
राजद ने भी पलटवार करते हुए कहा कि कालिदास और तुलसीदास जैसे महान कवियों के पास भी अकादमिक योग्यता नहीं थी और उन्होंने चुनौती दी कि सत्तारूढ़ पार्टी मुख्यमंत्री एवं उनके 28 वर्षीय नेता के बीच खुली बहस की व्यवस्था कर ले. जोकिहाट विधानसभा सीट को जद (यू) से छीनने और 41,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज करने के एक दिन बाद यादव ने भोजपुरी में ट्वीट किया था.