झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jac) जल्द ही मैट्रिक (10th) और इंटर (12th) के रिजल्ट जारी करने की डेट का ऐलान जल्द ही करने वाला है। झारखंड बोर्ड के सूत्रों के अनुसार Jac 10th और 12th के रिजल्ट 10 जून तक जारी किए जा सकते हैं। जून के पहले सप्ता में 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी किए जा सकते हैं। इसके बाद बोर्ड मैट्रिक के रिजल्ट जारी करेगा। झारखंड बोर्ड (Jac) की ओर से रिजल्ट जारी किए जाने के बाद छात्र Jac.nic.in पर अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं।
रिजल्ट जारी करने से कुछ दिन बोर्ड अपनी अधिकारिक वेबसाइट Jac.nic.in पर रिजल्ट जारी करने की डेट का ऐलान कर सकता है। रिजल्ट काउंसिल की ऑफिशियल वेबसाइट www.jac.nic.in पर जाकर चेक किए जा सकेंगे। हालांकि खबर खिले जाने के वक्त जैक की वेबसाइट www.jac.nic.in खुल नहीं रही। ऐसे में वेबसाइट के ठीक होने तक छात्रों को असुविधा हो सकती है।
साल 2018 की परीक्षा के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल(जैक) ने पहली बार परीक्ष से जुड़े सभी काम जैसे रजिस्ट्रेशन और एडमिट कार्ड जारी करना आदि ऑनलाइन किए थे। इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्र में कड़ी निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। आपको बता दें कि साल 2017 में 30 मई को इसकी घोषणा कर दी गई थी। इस बार करीब 4.31 लाख स्टूडेंट्स इंटर की परीक्षा में शामिल हुए थे। वहीं 3.16 लाख स्टूडेंट्स ने मैट्रिक परीक्षा में हिस्सा लिया था।
No comments:
Post a Comment